मूसलाधार बारिश, NH-930(D) निर्माण की लापरवाही और गलत ड्रेनेज सिस्टम ने बनाया बामणवाडा को जलमग्न; पूर्व विधायक का प्रशासन को अल्टीमेटम
चंद्रपुर ज़िले के राजुरा शहर के पास स्थित बामणवाडा इस समय बुरी तरह जलमग्न है। पिछले 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने स्नेहदीप नगर, स्टेला मैरीस स्कूल और आसपास की बस्तियों को पानी में डुबो दिया है। गलियों और सड़कों पर सिर्फ पानी और कीचड़ का साम्राज्य है, जिससे स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों की जान पर बन आई है।
लेकिन ये हालात सिर्फ बारिश के कारण नहीं हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (NH-930D) के निर्माण के दौरान गलत प्लानिंग और लापरवाह ड्रेनेज व्यवस्था ने स्थिति को आपदा में बदल दिया। बारिश का पानी प्राकृतिक बहाव के बजाय सीधा बस्तियों में घुस रहा है। ऊपर से बंद नाले और बामणवाडा तालाब की गलत गहराईकरण नीति ने जलजमाव को और गंभीर कर दिया है।
पूर्व विधायक का दौरा और कड़ा संदेश
आज सुबह चंद्रपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुभाष धोटे ने खुद पानी और कीचड़ में चलकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण प्रकल्प संचालक अभिजीत जिचकर तथा PWD के कार्यकारी अभियंता अभिषेक पुल्लावार को तुरंत असरदार कदम उठाने के निर्देश दिए।
धोटे ने आरोप लगाया,
> “यह आपदा प्रशासन और प्राधिकरण की घोर लापरवाही का नतीजा है। अगर तुरंत जलनिकासी, सड़क मरम्मत और बाढ़-निवारण की स्थायी योजना नहीं बनी, तो जनता का धैर्य जवाब दे देगा और उग्र आंदोलन होगा।”
स्थानीय नागरिकों ने भी धोटे की मांग का जोरदार समर्थन किया और चेतावनी दी कि अगर लापरवाही जारी रही तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।
मौके पर मौजूद प्रमुख चेहरे
इस निरीक्षण दौरे में महिला कांग्रेस तालुकाध्यक्ष निर्मला कुडमेथे, सरपंच भारती पाल, ग्राम पंचायत सदस्य अभिलाष परचाके, सर्वानंद वाघमारे, जगदीश पाल, मंगेश गेडाम, कविता उपरे, सुरेश डाखरे, भास्कर चौधरी, कुरूमदास पावडे, जनार्दन मेश्राम, सुजाता मेश्राम, अशोक ठाकरे, पदमां तेलकापलीवर, वासुदेव सिडाम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
- कारण: NH-930(D) निर्माण में लापरवाह ड्रेनेज डिज़ाइन, तालाब का गलत गहराईकरण, बंद नाले।
- परिणाम: बस्तियों में बाढ़ जैसी स्थिति, सड़कें और घर जलमग्न, जनजीवन ठप।
- राजनीतिक दबाव: पूर्व विधायक धोटे का सीधा अल्टीमेटम – प्रशासन को त्वरित एक्शन का आदेश।
- संभावित परिणाम: अगर तुरंत स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो उग्र जनआंदोलन की संभावना।
#RajuraFloods #BamanwadaCrisis #RajuraNews #DhoteWarning #FloodRelief #MaharashtraFloods #PublicProtest #RajuraUpdates #DisasterAlert #SubhashDhote
