राजुरा नगर पालिका चुनाव में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रभाग क्रमांक 4 के भाजपा नगरसेवक पद के उम्मीदवार अमोल चिल्लावार के पिता और स्थानीय भाजपा नेता पांडूरंग सावकार चिल्लावार का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे अपने ही घर के पीछे बने चक्की शेड में बैठकर कथित तौर पर मतदाताओं को 500-500 रुपए की नोटें देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होते ही राजुरा शहर में राजनीति गरमा गई है, और चुनाव की शुचिता पर बड़े प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं।
वीडियो में दिखाई दी ‘गड्डी’ — हर मतदाता को 2000 रुपए देने का दावा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चिल्लावार अपने शेड में मतदाताओं को अंदर बुला रहे थे और “प्रत्येक मतदाता को 2000 रुपए” के हिसाब से रकम दे रहे थे।
कुछ लोगों ने इसे ‘टोकन अमाउंट’ बताने की भी कोशिश की, लेकिन वीडियो में चिल्लावार के हाथ में 500 रुपए की मोटी गड्डी स्पष्ट दिखाई देती है।
यह वही प्रभाग है जहां भाजपा प्रत्याशी अमोल चिल्लावार और उनकी प्रतिद्वंद्वी प्रीति रेकलवार के बीच चुनावी मुकाबला है।
कांग्रेस की शिकायत — जांच शुरू, लेकिन कार्रवाई पर अभी सस्पेंस
कांग्रेस नेता सूरज ठाकरे ने तुरंत चुनाव विभाग के पास शिकायत दर्ज कराई और वीडियो भी सौंपा है।
हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी ठोस कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
चुनाव अधिकारी का बयान — “वीडियो मिला है, जांच जारी है”
राजुरा नगर पालिका चुनाव प्रमुख एवं तहसीलदार ओमप्रकाश गोंड ने पुष्टि की है कि उन्हें शिकायत और वीडियो दोनों प्राप्त हो चुके हैं।
उनका कहना है —
“रकम बांटे जाने की शिकायत मिली है। वीडियो आचार संहिता प्रमुख को भेजा गया है। अधिकारी फील्ड में हैं और जांच कर रहे हैं।”
