महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा अब तक नहीं हुई और अभी से राजनीतिक तिकड़मबाजी चरम पर पहुंच रही है। एक ताजा मामले की पोल खुल गई है। चंद्रपुर जिले के राजुरा से संबंधित यह पोल खुद देश के वरिष्ठ व जानेमाने पत्रकार रवीश कुमार ने खोल दी है। इसके चलते आम आदमी पार्टी की चंद्रपुर जिले में चल रही कुनीति उजागर हुई हैं।
Whatsapp Channel |
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त सबसे मशहूर पत्रकार रवीश कुमार की तस्वीर का दुरुपयोग करने का खुलासा स्वयं रवीश कुमार ने ही किया है। अपने राजुरा आगमन से संबंधित एक राजनीतिक पोस्टर को फेक बताते हुए रवीश कुमार ने करीब 15 घंटे पूर्व एक फेसबुक पोस्ट लिखकर चंद्रपुर जिले के आम आदमी पार्टी की करतूतों का बेनकाब कर दिया है।
सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की ओर से प्रसारित हो रहे एक पोस्टर में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अनेक नेताओं की तस्वीरें मार्गदर्शक सूची में चस्पा दी गई है। इस पोस्टर में लिखा है कि आगामी 6 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12.30 बजे के दौरान राजुरा के बल्लारपुर मार्ग पर स्थित सम्राट सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित एक सभा में देश के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार और अशोक वानखेडे आ रहे हैं। इस पोस्टर में रवीश कुमार और अशोक वानखेडे की तस्वीरें बड़े आकार में प्रकाशित की गई है। साथ ही इस फर्जी जानकारी को उक्त पोस्टर पर प्रकाशित करने वाले एवं हार्दिक स्वागत करने वाले सूरज ठाकरे की भी तस्वीर आकर्षक रूप में लगाई गई है।
ज्ञात हो कि सूरज ठाकरे आम आदमी पार्टी चंद्रपुर जिले के जिला उपाध्यक्ष हैं। उनकी सहमति से यह फर्जी पोस्टर बनाया गया है या नहीं, इसका अभी तक आम आदमी पार्टी की ओर से अधिकृत रूप से कोई खुलासा नहीं किया गया है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सूरज ठाकरे की सहमति से ही यह फर्जी पोस्टर बनाया गया है? इस फर्जीवाड़े का मकसद सभा में भीड़ को इकट्ठा करना दिखाई पड़ रहा है।
राजुरा आप पार्टी के फर्जीवाड़े पर क्या लिखा रवीश कुमार ने ?
वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने राजुरा आम आदमी पार्टी के पोस्टर और फर्जीवाड़े को 15 घंटे पहले अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर इसे उजागर करते हैं। अपनी पोस्ट की पहली ही लाइन में उन्होंने इसे फेक न्यूज की संज्ञा दे दी है। साथ ही उन्होंने यह दावा किया है कि वे कहीं नहीं आने वाले हैं। 👇
विस्तृत पोस्ट को आप रवीश कुमार के फेसबुक अकाउंट पर पढ़ सकतें हैं – लिंक