ताडोबा में टिकट बुकिंग पर उठे सवाल, वरिष्ठ पत्रकार की पोस्ट हुई वायरल
चंद्रपुर के वरिष्ठ एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई एक पोस्ट ने ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान के प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने लिखा, “ताडोबाच्या तिकिटा मोठ्या रिसॉर्टलाच कशा उपलब्ध होतात?” यानी ताडोबा के टिकट केवल बड़े रिसॉर्ट्स को ही कैसे मिलते हैं? यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और ताडोबा प्रशासन की तीखी आलोचना भी हो रही है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों में भी इस मुद्दे को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
Whatsapp Channel |
बड़े रिसॉर्ट्स को आसानी से मिल रहे टिकट, आम पर्यटकों को करना पड़ रहा संघर्ष
विश्व के मशहूर Tadoba-Andhari Tiger Reserve में सफारी टिकट बुकिंग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आरोप है कि बड़े रिसॉर्ट्स और टूर ऑपरेटर्स को सफारी के टिकट आसानी से मिल जाते हैं, जबकि आम पर्यटकों को बुकिंग के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
सूत्रों के मुताबिक, ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम पर रिसॉर्ट्स और टूर एजेंसियों का कब्जा बना हुआ है, जिससे वे अपने मेहमानों के लिए पहले से ही टिकट रिजर्व कर लेते हैं। इसके चलते जो पर्यटक खुद से टिकट बुक करना चाहते हैं, उन्हें वेटिंग लिस्ट या महंगे पैकेज लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
इस मुद्दे पर वन विभाग और प्रशासन से जवाब मांगा जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पर्यटकों ने पारदर्शी बुकिंग प्रक्रिया लागू करने की मांग की है ताकि सभी को समान अवसर मिल सके।