वेकोलि वणी क्षेत्र की पैनगंगा कोयला खदान में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब (E&M) के वरिष्ठ प्रबंधक संजीव कुमार ने एक मीटिंग के दौरान सब एरिया मैनेजर चैतन्यकुमार जैन पर वॉकी-टॉकी फेंककर हमला की। यह घटना सुबह 11 बजे खान प्रबंधक कार्यालय में घटी, जहां अधिकारियों की एक विशेष मीटिंग बुलाई गई थी।
Whatsapp Channel |
व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट से मचा था बवाल
जानकारी के अनुसार, संजीव कुमार ने “पैनगंगा टीम” नामक खदान के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में बार-बार खदान की कार्यप्रणाली और अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए विवादास्पद पोस्ट किए थे, जिससे खदान में तनाव का माहौल बन गया था। इन्हीं पोस्टों के संबंध में चर्चा करने के लिए मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मीटिंग में हिंसक हुआ माहौल
मीटिंग के दौरान सब एरिया मैनेजर जैन द्वारा पोस्ट्स पर सवाल पूछे जाने पर संजीव कुमार अचानक उग्र हो गए और टेबल पर रखी वॉकी-टॉकी उठाकर जोर से जैन की ओर फेंकी। सौभाग्य से, जैन समय रहते हट गए और घायल होने से बच गए। इसके बाद संजीव कुमार ने गाली-गलौज करते हुए कुर्सी उठाकर हमला करने की कोशिश की, जिससे ऑफिस में अफरातफरी मच गई।
अधिकारियों ने रोका, फिर भी नहीं माने
मौके पर मौजूद राजकुमार सिंह, राहुल पारेख, मनोज नांगले अन्य अधिकारियों ने बीच-बचाव कर संजीव कुमार को कार्यालय से बाहर निकाला, लेकिन वह बाहर निकलते ही पथराव पर उतर आए और सब एरिया कार्यालय को लक्ष्य कर पत्थर फेंकने लगे। उन्होंने धमकी दी कि “मैं तुम्हें देख लूंगा, नहीं छोड़ूंगा” और “अपने साथियों को बुलाकर तुम्हारा जीना दुश्वार कर दूंगा।”
पुलिस थाने में झूठी शिकायत का आरोप
इस पूरे प्रकरण के बाद संजीव कुमार गड़चांदुर पुलिस थाने पहुंचे और अधिकारियों पर ही उलटा आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी। जबकि कार्यालय में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने संजीव कुमार के व्यवहार को हिंसक और अपमानजनक बताया है।
प्रबंधन ने भी दर्ज कराई शिकायत
घटना की गंभीरता को देखते हुए वेकोलि वणी क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक को तत्काल सूचित किया गया और सब एरिया प्रशासन द्वारा भी संजीव कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुराना विवादित इतिहास
सूत्रों के अनुसार, संजीव कुमार पूर्व में BCCL धनबाद के कोयला खदानों में कार्यरत थे, जहां भी उनका रवैया विवादों में रहा और अंततः उनका तबादला WCL पैनगंगा खदान में कर दिया गया। वे पिछले 9 महीनों से वरिष्ठ प्रबंधक (E&M) के पद पर हैं लेकिन खदान की गतिविधियों से प्रायः दूर ही रहते हैं।
पैनगंगा सब एरिया मैनेजर ने बताया
“इस घटनाक्रम के संदर्भ में जब पैनगंगा के सब एरिया मैनेजर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया, ‘संजीव कुमार स्वयं कार्यालय में उत्पात मचाते हुए मुझ पर हमला किया और फिर कार्यालय में मौजूद अधिकारियों पर झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।’”
अधिकारियों में रोष, क्षेत्र में सनसनी
पैनगंगा के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटना पहली बार हुई है और यह स्थिति न केवल खदान की छवि को ठेस पहुंचाती है, बल्कि भविष्य में प्रशासनिक संकट भी उत्पन्न कर सकती है। पैनगंगा खदान, वेकोलि ही नहीं बल्कि कोल इंडिया की सबसे उत्पादनशील खदानों में से एक रही है और कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी है।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक गंभीर प्रशासनिक संकट को जन्म दिया है, जिसे लेकर जल्द ही उच्चस्तरीय जांच की मांग उठ सकती है। घटना के बाद पूरे वणी क्षेत्र में चर्चा और चिंता का माहौल बना हुआ है।