चंद्रपुर शहर के एक दुकान – पानठेले की उधारी चुकाने में असमर्थ हुई एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का 52 वर्षीय पानठेला मालिक द्वारा लगातार यौन शोषण किया गया। कोलकाता, बदलापुर समेत पूरा देश बलात्कार और महिला अत्याचार की वारदातों से कांप रहा है। ऐसे में नागभीड़ के बस स्थानक परिसर में 5 दरिंदों ने एक राह चलती मनोरोगी महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। इससे चंद्रपुर जिला भी सदमे में चला गया। ऐसे में 52 वर्षीय दुकानदार की यह घिनौनी हरकत तब उजागर हुई जब उधार न चुका पाने वाली नाबालिग बच्ची गर्भवती हो गई। शहर के एक पुलिस थाने में जब यह मामला पहुंचा तो आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Whatsapp Channel |
चंद्रपुर शहर के एक बस्ती से चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां पानठेले पर खरीदारी के लिए आने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया गया और उसे गर्भवती बना दिया गया। इस घटना के बाद शहर के एक पुलिस थाने की पुलिस ने आरोपी बबन रोहनकर (52) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, पोक्सो एक्ट और एट्रॉसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और पानठेले की उधारी चुकाने में असमर्थ था। आरोपी बबन रोहनकर, जिसका पानठेला है, उसने लड़की को उधारी चुकाने के लिए कहा और धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं चुकाए तो वह उसके पिता से शिकायत करेगा। महज 3000 रुपये की उधारी चुकाने में असमर्थ लड़की को इस दबाव में लाकर बबन ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पिछले तीन से चार महीनों से यह शोषण चलता रहा और लड़की गर्भवती हो गई। गर्भवती होने के बाद जब पीड़िता की मां को शक हुआ, तो वह उसे अस्पताल ले गई, जहां जांच में लड़की के तीन महीने के गर्भवती होने का खुलासा हुआ। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बबन को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर के एक पुलिस स्टेशन की निरीक्षक लता वाडीवे ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया। मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव कर रहे हैं। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है।