चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही तालुका स्थित खातगांव गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। महज 12 साल का लोकेश उर्फ समीर मोहन वरखडवार बोकडोह नदी में नहाते समय डूब गया। सबसे भयावह पहलू यह रहा कि यह पूरी घटना उसकी मां के सामने हुई, जो पास ही कपड़े धो रही थी।
कैसे हुआ हादसा?
सुबह का वक्त था। लोकेश अपनी मां के साथ कपड़े धोने के लिए गांव के पास स्थित बोकडोह नदी पर गया था। कपड़े धोते-धोते मासूम लोकेश ने नहाने का मन बनाया और नदी में उतर गया। लेकिन नदी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वह अचानक गहरे पानी में चला गया। इससे पहले कि मां कुछ समझ पाती, उसका लाल पानी में समा गया। मां की आंखों के सामने हुए इस मंजर ने हर किसी का दिल दहला दिया।
गांव में पसरा मातम
हादसे की खबर मिलते ही सिंदेवाही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक श्रीकांत लांजेवार व उनकी टीम ने पंचनामा कर शव को ग्रामीण अस्पताल, सिंदेवाही पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लोकेश की अचानक हुई मौत ने वरखडवार परिवार पर गम का पहाड़ तोड़ दिया है। खातगांव गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
हादसों का लगातार बढ़ता खतरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि बोकडोह नदी की गहराई में कई बार हादसे हो चुके हैं। बरसात के मौसम में जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का प्रवाह खतरनाक हो जाता है। बावजूद इसके, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। ग्रामीणों ने नदी किनारे चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
#SindewahiTragedy #BoyDrowns #RiverAccident #MaharashtraNews #HeartbreakingIncident #BreakingNews #ChildSafety #IndiaNews #TragicEvent
