चंद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन, मुख्यमंत्री सहित सभी प्रमुख नेताओं को सौंपा ज्ञापन
National OBC Federation Chandrapur Demanding OBC Reservation Rights: गुरुवार, 20 फरवरी को राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ द्वारा ओबीसी आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर पूरे महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर धरना आंदोलन किया गया। चंद्रपुर जिले में महासंघ के महासचिव सचिन राजुरकर और समन्वयक डॉ. अशोक जीवतोडे के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया।
Whatsapp Channel |
इस दौरान ओबीसी समाज के विभिन्न संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की। इस धरना आंदोलन में महासंघ के प्रदेश कार्याध्यक्ष दिनेश चोखारे, कर्मचारी संगठन प्रदेशाध्यक्ष श्याम लेडे, ओबीसी योद्धा रवींद्र टोंगे, महिला महासंघ की जिलाध्यक्ष भावना बावनकर, महासचिव मनीषा बोबडे सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धरना आंदोलन के दौरान मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, ओबीसी मंत्री, मुख्य सचिव, ओबीसी सचिव, जिले के पालकमंत्री, सांसद और विधायकों को सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द ओबीसी समाज की समस्याओं का समाधान करने की मांग की और आरक्षण को लेकर ठोस नीति बनाने पर जोर दिया।
महासंघ के नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो भविष्य में और भी उग्र आंदोलन किए जाएंगे। इस आंदोलन में विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।