चंद्रपुर के सरकारी वसतिगृह में घटिया भोजन पर मचा हंगामा, छात्रों ने विधायक से की शिकायत, रात में ही हुई समाधान की पहल
चंद्रपुर में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित सरकारी वसतिगृह के छात्रों में भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर गहरा आक्रोश फैल गया। मंगलवार की देर रात, 30 से अधिक छात्र घटिया भोजन का आरोप लगाते हुए विधायक किशोर जोरगेवार के निवास स्थान पर पहुँच गए।
Whatsapp Channel |
शहर के आरटीओ कार्यालय के पास स्थित इस सरकारी वसतिगृह के छात्रों का आरोप था कि रात के भोजन में गंदगी और कीड़े पाए गए थे, जिससे उन्हें भोजन करने में असमर्थता हुई। छात्रों ने गृहपाल से शिकायत की, परंतु समस्या को नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया।
गुस्से में तमतमाए छात्रों ने रात 10:30 बजे विधायक जोरगेवार के घर जाकर अपनी समस्या रखने का फैसला किया। जब वे वहां पहुंचे, उस समय जोरगेवार घर पर नहीं थे। छात्र उनके लौटने का इंतजार करते रहे और ग्रामीण दौरे से लौटने पर विधायक ने छात्रों की समस्या सुनी।
विधायक जोरगेवार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छात्रों के लिए रात में ही भोजन की व्यवस्था की। उन्होंने वसतिगृह के गृहपाल को फटकार लगाते हुए उच्च गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
विधायक के आश्वासन के बाद, छात्र वापस अपने वसतिगृह लौट गए। छात्रों ने विधायक की तत्परता की सराहना करते हुए उनके द्वारा की गई त्वरित व्यवस्था का आभार व्यक्त किया। विधायक जोरगेवार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया।