राजुरा की सभा में दिए बयान की सर्वत्र चर्चा
चंद्रपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के प्रचार के लिए भाजपा के नेता व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी आज राजुरा शहर में आये थे। यहां आयोजित सभा में मंच से जनता को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सुधीर मुनगंटीवार जैसे कर्तुत्ववान व्यक्ति को संसद में भेजे। उनके पीछे प्रधानमंत्री मोदी की ताकद है। मेरी ताकद मिलकर यह ट्रिपल इंजन का काम करेगी। हम उन्हें ऐसा पॉवर फूल शिलाजीत देंगे कि वे एकदम जोरदार काम करने लगेंगे। उनके इस वक्तव्य से जनता खिलखिलाने लगी। तब गडकरी ने शिलाजीत के बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि जो काम मुनगंटीवार जोरदार ढंग से करेंगे वह विकास के काम होंगे।
Whatsapp Channel |
मंत्री गड़करी ने राजुरावासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे किसान नेता शरद जोशी के एक अनुयायी है। उनके विचारों के आधार पर एक जीवनदृष्टि उन्होंने तैयार की है। फिलहाल शक्कर के दर ब्राजील में, मका के दर अमेरिका में, तेल के दर मलेशिलिया में तय होते हैं। क्योंकि यह ग्लोबल इकानामी है। विश्व स्तर की इकानामी का विचार करते हुए क्राप पॅटर्न विचार पूर्वक ढंग से चयन किया जाना चाहिये। धान के भूसे से इंधन तैयार किया जाएगा। जब राजुरा के एयरपोर्ट पर विमान उतरने लगेंगे तो यहां के किसानों द्वारा तैयार किए जाने वाले इंधन को उसमें भरा जाएगा। जनता को आसानी से इस बात पर विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह विश्वास किसानों को दिलाना चाहते हैं। गडकरी ने दावा किया कि वे जुमलेबाजी करने वाले नेता नहीं है। जो कहते है, करते है, वही बोलते है।