चंद्रपुर ज़िले के वरोरा तालुका के सुरला गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। आकाश बारसी नामक किसान अपना ट्रैक्टर नाले पर धुलने के लिए लेकर गए थे। ट्रैक्टर धुलने के बाद उन्होंने उसे पुलिया पर खड़ा कर दिया और कुछ देर के लिए गांव लौट गए। इसी बीच, लगातार हो रही मुसलदार बारिश से नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया और पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ आया।
जब वे वापस ट्रैक्टर लेने पहुँचे तो पुलिया पूरी तरह पानी में डूब चुकी थी। देखते ही देखते तेज़ बहाव के कारण ट्रैक्टर पुल पर से खिसककर पानी में बहने लगा और महज़ 10 मिनट में पूरा ट्रैक्टर लापता हो गया।
गांववालों की भीड़, पर लाचार नज़ारे
घटना की सूचना मिलते ही गांववाले बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए, लेकिन बाढ़ के तेज़ बहाव के कारण कोई भी ट्रैक्टर को निकाल नहीं पाया। ग्रामीणों का कहना है कि पानी लगातार बढ़ रहा है और अब ट्रैक्टर पूरी तरह बह जाने की आशंका है।
चंद्रपुर ज़िले में लगातार बारिश से बिगड़े हालात
- पिछले 24 घंटों से मूसलधार बारिश जारी है।
- नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
- सुरला गांव की यह घटना इलाके में बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की गंभीरता को दिखाती है।
यह घटना केवल एक ट्रैक्टर के डूबने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संकेत है कि चंद्रपुर ज़िले में बाढ़ का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।
#ChandrapurFloods #SurlaVillage #WaroraTaluka #TractorAccident #FloodDisaster #MaharashtraFloods #HeavyRainImpact #FloodNewsIndia #MonsoonDisaster
