चंद्रपुर जिले के कोरपना तालुका में मंगलवार को गडचांदूर के बस स्टैंड के सामने स्थित भगवती कलेक्शन के सामने एक संदिग्ध जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया है। बम की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई। गडचांदूर पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध बैग की जांच शुरू कर दी है। गडचिरोली पुलिस दल का बम निरोधक दस्ता भी गडचांदूर के लिए रवाना हो गया है।
Whatsapp Channel |
मंगलवार दोपहर करीब 2:50 बजे, भगवती कलेक्शन के सामने एक बैग में दो तार जुड़े हुए एक जिंदा बम जैसी वस्तु मिली। बम की खबर फैलते ही गडचांदूर शहर में अफरा-तफरी मच गई और लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और बम निरोधक दल घटनास्थल पर पहुंच गया और बम की जांच करने लगा।
बम को निष्क्रिय करने के लिए गडचिरोली पुलिस दल का बम निरोधक दस्ता गडचांदूर के लिए रवाना हो गया है। गडचांदूर पुलिस इस संदिग्ध बैग को किसने रखा इसका पता लगाने में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक बम निष्क्रिय नहीं किया जा सका था।
जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने बताया कि दुकान में दो संदिग्ध पिशवाएं मिली हैं। उनमें से एक में संदिग्ध वस्तु है जिसे बम माना जा रहा है। संबंधित दुकानदार को बम होने की सूचना फोन पर मिली थी, इसलिए गडचिरोली से बम निरोधक दल बुलाया गया है। वही दस्ता यह पुष्टि करेगा कि वस्तु बम है या कुछ और। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।