Tadoba-Andhari Tiger Reserve अपने बाघों के कारण दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहाँ के बाघों ने इस प्रोजेक्ट को विश्व पर्यटन के नक़्शे पर अग्रणी बना दिया है। हाल ही में, ताडोबा की बाघिन ‘नयनतारा’ ने इटली में ख्याति प्राप्त की है। उसे Italia Green Film Festival में ‘Golden Leaf’ पुरस्कार मिला है।
Whatsapp Channel |
प्लास्टिक की बोतल के साथ वायरल वीडियो
इस वर्ष के फरवरी महीने में, ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के निमढेला बफर क्षेत्र में ‘नयनतारा’ का एक वीडियो को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने “X” सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “प्रकृति की देखभाल करने की जिम्मेदारी हमारी भी है। हमें अपनी धरती की रक्षा करनी चाहिए।” इस वीडियो पर प्रतिक्रियाओं की बारिश हो गई। पर्यावरणविद चिंतित हो गए हैं। इस वीडियो में नयनतारा बाघिन को प्लास्टिक की बोतल को अपने मुँह में पकड़कर नाले से बाहर लाते हुए देखा गया। यह वीडियो वन्यजीव प्रेमी और छायाचित्रकार दीप काठीकर ने बनाया था। 23 सेकंड के इस वीडियो ने दो महत्वपूर्ण संदेश दिए: बाघिन की पर्यावरण के प्रति चिंता और ताडोबा प्रबंधन का वन्यजीवों के प्रति बेजबाबदार रवैया।
‘नयनतारा’ की कहानी
भानूसखिंडी नामक प्रसिद्ध बाघिन की संतान ‘नयनतारा’ अपने नीले आँखों के कारण हमेशा चर्चित रही है। पर्यटकों ने ही उसके नीले आँखों के कारण उसका नाम ‘नयनतारा’ रखा। जांभूळडोह क्षेत्र के सिमेंट बांध के पास पानी पीते समय नयनतारा को प्लास्टिक की बोतल मिली, उसने पानी पिया नहीं, बल्कि प्लास्टिक बोतल को मुँह में पकड़कर बाहर ले आई।
प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति
दीप काठीकर द्वारा बनाए गए इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी थी। अब यह वीडियो इटली में भी चर्चित हुआ है। हालही में 30 जुलाई को इटली के कॅम्पिडोग्लिओ प्रोमोटेका हॉल में आयोजित Italia Green Film Festival में दीप काठीकर की ‘नयनतारा बाघिन’ पर आधारित 23 सेकंड की फिल्म को ‘Golden Leaf ‘ पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार को दीप काठीकर की ओर से इटली में भारतीय दूतावास की आयचा सालेम ने स्वीकार किया।