गणेश उत्सव की छुट्टियों के लिए सिंधुदुर्ग से अपने पैतृक घर सुमठाणा (भद्रावती) आई शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक शिक्षिका का नाम आम्रपाली संजय ब्राह्मणे (40 वर्ष) है, जो कि जुना सुमठाणा की रहने वाली थी। खास बात यह है कि आम्रपाली शनिवार की सुबह ही सिंधुदुर्ग से भद्रावती पहुंची थी और शाम को लगभग 5 बजे उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Whatsapp Channel |
आम्रपाली की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। तीन महीने पहले ही आम्रपाली की नियुक्ति सिंधुदुर्ग जिले में ‘पवित्र पोर्टल’ के माध्यम से शिक्षण सेवक के रूप में हुई थी। काफी संघर्ष के बाद मिली इस नौकरी से आम्रपाली खुश थीं और सिंधुदुर्ग में अपने बच्चों के साथ रह रही थीं। उनके पति बेंगलुरु में CISF में नौकरी कर रहे हैं। गणेशोत्सव के लिए सिंधुदुर्ग जिले में 10 दिनों की छुट्टियां होने की वजह से आम्रपाली शनिवार सुबह 7 बजे अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी सुमठाणा स्थित अपने घर पहुंची थीं।
लेकिन शाम को 5 बजे के करीब आम्रपाली ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी जब रिश्तेदारों और पड़ोसियों को हुई, तो सभी ने गहरा शोक व्यक्त किया। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। भद्रावती पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।