चंद्रपुर जिले में सामूहिक दुष्कर्म, महिलाओं के यौन शोषण, अत्याचार व छेड़छाड़ की वारदातों से जनता सदमे में आ गई है। नागभीड़ के बस स्टैंड परिसर में एक मनोरोगी महिला का 5 दरिदों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने की वारदात की स्याही सूखी भी नहीं थी कि चंद्रपुर के दुर्गापुर पुलिस थाने में महज 3000 रुपयों के लिए एक नाबालिग युवती का यौन शोषण कर उसे गर्भवति करने का मामला उजागर हुआ था। चंद्रपुर के एक शिक्षक द्वारा छात्रा का शोषण कर 5 माह तक फरार होने का मामला प्रकाश में अाया तो पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। उधर, ब्रम्हपुरी के एक खेल शिक्षक ने छात्रा का यौन शोषण किया तो पीड़िता के पिता ने आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दी। वहीं नागभीड़ तहसील से फिर एक बार चौंकाने वाली खबर ने सभी को सुन््न कर दिया। यहां 8 वर्षीय बच्ची को 52 वर्षीय व्यक्ति ने छेड़छाड़ की। इसके बाद बल्लारपुर से एक खबर ने भी सभी को परेशान कर दिया। यहां के एक रेलवे अधिकारी ने एसटी बस में सफर करने वाली छात्रा से छेड़छाड़ करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया। इन तमाम निंदनीय खबरों के बाद मन को विचलित करने वाली एक और खबर आयी है वरोरा से।
Whatsapp Channel |
एक शिक्षक ने अपने बर्थ-डे पर एक नाबालिग छात्रा से गले लगने जैसी अश्लील गिफ्ट की डिमांड कर दी। इस मामले में वरोरा के 2 शिक्षकों पर POCSO के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। फरार आरोपी शिक्षकों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जाता है कि वरोरा में दो शिक्षकों के खिलाफ गुरुवार रात को एक अल्पवयस्क छात्रा के साथ छेड़छाड़ और POCSO (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों शिक्षक फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
यह वारदात वरोरा के एक जूनियर कॉलेज के दो शिक्षक, प्रमोद बेलेकर और धनंजय पारखे से जुड़ी है। प्रमोद बेलेकर का जन्मदिन था और इस अवसर पर एक अल्पवयस्क छात्रा उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए स्टाफ रूम में गई थी। बाद में प्रमोद बेलेकर ने उसे शाम को पार्टी के बहाने धनंजय पारखे के घर बुलाया। वहां दोनों शिक्षकों ने छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पारखे नामक शिक्षक एक राष्ट्रीय अखबार का स्थानीय रिपोर्टर है और साथ ही साथ एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल का पदाधिकारी भी है।
वारदात की शिकायत वरोरा पुलिस में की गई और पुलिस ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ छेड़छाड़ और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों शिक्षक फरार हैं और पुलिस उनकी खोज में जुटी हुई है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।