यवतमाल ज़िले के वणी तहसील अंतर्गत तेजापूर गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकसागर में डुबो दिया। सावली के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी मुकेश शिंगाडे की 8 वर्षीय बेटी कुमारी अमूल्या की लोहे का गेट गिरने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना उस वक्त हुई जब अमूल्या अपने ननिहाल में खेल रही थी।
Whatsapp Channel |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमूल्या अपनी माँ के साथ तेजापूर गांव स्थित अपने रिश्तेदार भटवलकर के घर एक विवाह समारोह में शामिल होने गई थी। रविवार सुबह वह गेट के पास खेल रही थी, तभी अचानक भारी लोहे का गेट टूटकर उसके ऊपर गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन तुरंत उसे वणी के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हृदयविदारक खबर के सावली पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। हर कोई इस मासूम बच्ची की अकाल मौत से स्तब्ध है। अमूल्या सावली स्थित रानी यशोधरा कॉन्वेंट स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा थी। वह नन्हीं उम्र में ही हंसमुख, चंचल और होनहार बच्ची के रूप में जानी जाती थी।
उसका पार्थिव शरीर दोपहर बाद सावली लाया गया, जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर आंख नम थी, हर दिल बोझिल। शिंगाडे परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। नन्ही अमूल्या की असमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
“ईश्वर इस मासूम आत्मा को शांति दे और शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”