आपको याद ही होगा कि आज से करीब 2 माह पूर्व महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रथम सभा चंद्रपुर में हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मोरवा के विशाल मंच से माता महाकाली के पावन भूमि में शक्ति को नमन करते हुए चंद्रपुर से ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए तथा नये संसद की नई इमारत में लकड़ी भिजवाने की याद दिलाते हुए भाजपा प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार के लिए वोट मांगे थे। लेकिन माता महाकाली के भक्तों ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील को ठुकराते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा धानोरकर को अपना समर्थन दिया। धानोरकर अभी जीत के करीब है। 2 लाख से भी अधिक वोटों से मुनगंटीवार को पटखनी दे रही हैं। इससे यह साफ होता है कि चंद्रपुर में PM मोदी के आगमन का जादू नहीं चल पाया।
Whatsapp Channel |
ज्ञात हो कि भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार के प्रचार के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में विशाल जाहिर सभा के माध्यम से प्रचार का बिगुल फूंका था। करीब 2 माह पूर्व हुई उनकी सभा में हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। इस मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी अनेक तीखे प्रहार किये। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की भाषा होने का दावा यहीं से मोदी ने देश की जनता को बताया था। साथ ही इंडिया अलाइंस के लोग दक्षिण भारत को अग करने की धमकी देने की बात कही थी। कांग्रेस की सोच को विभाजनकारी बताया था। नई संसद व अयोध्या के राम मंदिर के लिए लकड़ी भेजकर चंद्रपुर की ख्याती बढ़ने की बात कहते हुए सुधीर मुनगंटीवार को जीताने की अपील की थी। तमाम तरह के विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी होने की बात कही थी। कांग्रेस को कड़वा करेला कहते हुए एक कहावता बताकर वाहवाही लूटी थी। नक्सलवाद और आतंकवाद पर कांग्रेस की पूर्व सत्ता को कटघरे में खड़ा करते हुए तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया था।
https://results.eci.gov.in/PcResultGenJune2024/candidateswise-S1313.htm
इन विविध आरोपों एवं प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का जादू चंद्रपुर वासियों ने नकार दिया है। वर्तमान चुनाव परिणामों में चंद्रपुर लोकसभा की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा धानोरकर 2 लाख से भी अधिक वोटों से जीत के करीब पहुंच रही है। इससे प्रधानमंत्री मोदी का चंद्रपुर में कोई जादू नहीं चल पाने की बात पर जनता चर्चा करने लगी है।