पानी का अंदाजा न लगने से हुआ बड़ा हादसा, परिवार में छाया गम
Tragic Accident in Wainganga River: Three Real Sisters Drown to Death, Mourning in the Area: आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चंद्रपुर-गडचिरोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैनगंगा नदी के पुल के नीचे नहाने गईं तीन सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ।
परिवार के पांच सदस्य नदी में नहाने गए थे
चंद्रपुर के बाबूपेठ इलाके में रहने वाला मंडल परिवार वैनगंगा नदी के पुल के नीचे नहाने के लिए गया था। नहाते समय प्रतीमा प्रकाश मंडल (23), कविता प्रकाश मंडल (22) और लीपीका प्रकाश मंडल (18) को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा, जिससे वे गहरे पानी में समा गईं। उनके साथ उनका छोटा भाई और एक महिला रिश्तेदार भी मौजूद थे।
पानी के बहाव में बही तीनों बहनें
नदी में डूबते समय परिवार ने बचाने के लिए चीख-पुकार मचाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनके चाचा ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए एक छोटे बच्चे को पानी से बाहर निकाल लिया और प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचा ली।
एक महिला एक घंटे तक पानी में फंसी रही
हादसे के दौरान परिवार की एक महिला बहाव में बहते हुए नदी में एक चट्टान पकड़कर करीब एक घंटे तक फंसी रही। बाद में आपदा राहत दल ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
तीनों बहनों के शवों की तलाश जारी
इस हादसे की सूचना मिलते ही सावली पुलिस स्टेशन के अधिकारी प्रदीप पुल्लरवार, धीरज पीदुरकर, मोहन दासरवार, केवल तुरे और राहुल तुमरेटी मौके पर पहुंचे। बोट की मदद से तीनों मृतकों के शवों की तलाश की जा रही है। इस दुखद घटना से पूरा इलाका गमगीन हो गया है।