आज 5 सितंबर, गुरुवार को नागपुर-भिवापुर हाईवे पर मॉ दुर्गा ट्रावेल्स और एक टिप्पर ट्रक की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई।
Whatsapp Channel |
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक (MH 31 AP 2966) भिवापुर से तास गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान नागपुर की ओर से आ रही मां दुर्गा ट्रावेल्स के चालक ने तेज गति में वाहन चलाते हुए ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक पलट गया और ट्रावेल्स का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों के शवों को जेसीबी की मदद से निकाला गया।
हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। मृतकों में भिवापुर की 35 वर्षीय सुरेखा प्रशांत ताजणे और कन्हाळगांव तहसील सिदेवाही के 14 वर्षीय नैतिक जितेंद्र मडावी की पहचान हो गई है, जबकि दो अन्य मृतकों की शिनाख्त अभी बाकी है।
घायल हुए 20 लोगों में से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं। चारों मृतकों के शवों को ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया है और घायलों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार जयप्रकाश निर्मल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों और घायलों को मदद पहुंचाने का काम शुरू किया।