प्रांजली राजूरकर यवतमाल जिले के मारेगांव की रहने वाली थी। बारहवीं कक्षा पास करने के बाद उसने चंद्रपुर शहर में इन्स्पायर कोचिंग क्लासेज में दाखिला लिया था, जहां वह NEET परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह इसी कोचिंग क्लासेज द्वारा संचालित हॉस्टल में रह रही थी।
चंद्रपुर शहर के प्रतिष्ठित समझे जाने वाले इन्सपायर कोचिंग क्लासेस (Inspire Coaching Classes) में एक दिन पूर्व एक छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी आज उजागर हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस स्टेशन की टीम की ओर से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि यह छात्रा NEET कोर्स की कोचिंग यहां ले रही थी।
Whatsapp Channel |
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व ही यह घटना घटी थी। इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इस घटना से चंद्रपुर शहर के शैक्षणिक क्षेत्र में खलबली मच गई है।
छात्रा की मौत के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। यह मामला आत्महत्या का है या इसमें कोई दूसरा एंगल है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने घटना स्थल से छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर के जिला सरकार अस्पताल लेकर गई। चिकित्सा जांच के बाद ही इस मौत का असली कारण सामने आ पाएगा।
बहरहाल यह आत्महत्या है या हत्या, इसके कयास लगाते हुए लोग चर्चा करने लगे है। इन्सपायर कोचिंग क्लासेस यह चंद्रपुर शहर का एक मशहूर शैक्षणिक स्थल होने के कारण इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच-पडताल की जा रही है। जबकि प्रकरण उजागर होने में हुई देरी को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। सूत्र बताते हैं कि छात्रा ने मृत्यु से पूर्व सुसाइड नोट व वीडियो छोड़ रखा था। परंतु इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पायी है।