चंद्रपुर जिले के गडचांदूर-भोयेगांव मार्ग पर निमणी-लखमापूर मार्ग पर स्थित एक दूध डेयरी के समीप 13 अगस्त की मध्यरात्रि को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यह हादसा रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हुआ, जब एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जिवती तालुका के चार युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
Whatsapp Channel |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिवती तालुका के 5 युवक अर्टिगा कार (MH-04 FR-4081) में सवार होकर चंद्रपुर से गडचांदूर की ओर आ रहे थे। गडचांदूर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर लखमापूर-बाखर्डी मार्ग पर यह हादसा हुआ। कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक (MH-18 N-6656) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सुरज गव्हाले (22 वर्ष, निवासी शेणगाव), सुनील किजगीर (27 वर्ष, निवासी शेणगाव), आकाश पेंदोर (22 वर्ष, निवासी पाटण), और श्रेयश पाटील (22 वर्ष, निवासी टाटाकोहोड) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अजय गायकवाड (निवासी कोलामगुडा) गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गडचांदूर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले ग्रामीण अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। इस हादसे से जिवती तालुका में शोक की लहर फैल गई है।