घुग्घूस के अमराई वार्ड में 70 फीट गहरे गड्ढे में समाया घर, मुआवजा न मिलने पर पीड़ित परिवार ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी
जिले की औद्योगिक नगरी घुग्घूस के अमराई के निवासी गजानन रामचंद्र मडावी का घर दो वर्ष पूर्व 26 अगस्त 2022 को हुए भूस्खलन के कारण 70 फीट गहरे गड्ढे में समा गया। इस हादसे में उनका घर और उसमें रखा सभी सामान नष्ट हो गया, हालांकि, सौभाग्यवश परिवार के सदस्य घर के बाहर होने के कारण परिवार का जान बची गई।
गजानन मडावी ने इस घटना के बाद तुरंत प्रशासन को सूचित किया और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 13 लाख 76 हजार 890 रुपये के मुआवजे की मांग की। हालांकि, दो साल बीत जाने के बाद भी उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला है।
इस उपेक्षा से परेशान होकर, गजानन मडावी ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में परिवार के साथ घटनास्थल पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर उनके परिवार को किसी प्रकार का नुकसान होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।
प्रेस कांफ्रेंस में गजानन मडावी के साथ उमा मडावी, मारोती जुमनाके और अमित बोरकर भी उपस्थित थे। उन्होंने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) और जिला प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की, साथ ही प्रशासन द्वारा इस मामले में की जा रही टालमटोल पर गहरा असंतोष व्यक्त किया।
