Warora Assembly Election Campaign | Everyone Should Participate in the Fight for Change of Power – Sachin Pilot”
Whatsapp Channel |
महायुती सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र में एक बार फिर महाविकास आघाड़ी की सरकार लाकर राज्य को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए सचिन पायलट ने महाविकास आघाड़ी के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की है।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भद्रावती में आयोजित जनसभा में यह बातें कहीं। यह जनसभा महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार प्रवीण काकडे के समर्थन में आयोजित की गई थी। सभा में बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र हमेशा देश की राजनीति को दिशा देने वाला राज्य रहा है। ऐसे में यहां एक धर्मनिरपेक्ष सरकार के तौर पर महाविकास आघाड़ी के हर उम्मीदवार को जिताना हमारी जिम्मेदारी है। वरोरा विधानसभा क्षेत्र से प्रवीण काकडे आम जनता का नेतृत्व करने वाले उम्मीदवार के रूप में हमारे सामने हैं। क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए महाविकास आघाड़ी ने एक सही उम्मीदवार चुना है।
उन्होंने कहा कि महायुती सरकार के दौरान महिलाओं पर अत्याचार और अन्याय बढ़े हैं, और साथ ही भ्रष्टाचार भी फैला है। राज्य के कई उद्योग दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में विकास की दिशा में काम करने वाली महाविकास आघाड़ी की सरकार स्थापित करने के लिए 20 नवंबर 2024 को मतदान कर सत्ता परिवर्तन की लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मंच पर सांसद प्रतिभा धानोरकर, विधायक अभिजित वंजारी, और महाविकास आघाड़ी के अन्य कई मान्यवर उपस्थित थे।