Warora Assembly Election Campaign : “If Anil Dhanorkar Were the True Heir, He Would Take Responsibility” – MP Pratibha Dhanorkar
Whatsapp Channel |
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन विरोधियों पर तीखा हमला
वरोरा विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन, कांग्रेस सांसद प्रतिभा धानोरकर ने विपक्षी दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए उन पर परिवारवाद और वारिसदारी के नाम पर राजनीतिक स्वार्थ साधने का आरोप लगाया।
वरोरा में वंचित के उम्मीदवार पर निशाना
महाराष्ट्र के चर्चित वरोरा विधानसभा क्षेत्र में वंचित बहुजन अघाड़ी की ओर से दिवंगत सांसद बाळू धानोरकर के भाई अनिल धानोरकर चुनावी मैदान में हैं। इसी संदर्भ में वरोरा कृषि उत्पन्न बाजार समिति में आयोजित जनसभा में सांसद प्रतिभा धानोरकर ने कहा, “अगर वे असली वारिस होते, तो उन्होंने परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाई होती। परिवार को मेरे दुखों से उबारा होता। लेकिन आज जो वारिसदारी की बात की जा रही है, वह केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए है।”
महाविकास अघाड़ी के प्रचार में उठाए गंभीर सवाल
सभा के दौरान, प्रतिभा धानोरकर ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों की आलोचना करने से पहले विपक्ष को आत्मविश्लेषण करना चाहिए। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनकी नीयत पर सवाल खड़ा होता है।
प्रहार पार्टी के उम्मीदवार पर भी बयान
प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के संदर्भ में सांसद ने कहा, “मैंने उन्हें समर्थन का वादा किया था, लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल होना होगा।”
दिवंगत सांसद की झलक
सांसद प्रतिभा धानोरकर के इस भाषण में दिवंगत सांसद बाळू धानोरकर की झलक देखने को मिली। सभा में उपस्थित लोगों के बीच इस बात की चर्चा थी कि उनके शब्दों और शैली में बाळू धानोरकर की छवि झलक रही थी।