Chandrapur Bus Stand 14 करोड़ 50 लाख रुपयों की लागत से बन रहा चंद्रपुर बस स्टैंड उद्घाटन के पूर्व ही अपनी बदहाली पर आंसू बहाने लगा है। कल हुई तेज बारिश में यहां जलभराव से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। इस बस स्टैंड में चारों ओर से पानी का जलजमाव होता रहा। जबकि इसी बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पेयजल की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है, यह आरोप यात्रियों द्वारा लगाया जा रहा है। वहीं निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप पप्पू देशमुख ने लगाया है। इसकी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।
Whatsapp Channel |
कल सोमवार 8 अक्टूबर को चंद्रपुर में हुई मूसलधार बारिश ने शहर के बस स्टैंड की खस्ता हालत को उजागर कर दिया। बस स्टैंड की छत से पानी टपकने लगा, जिससे सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ साल पहले करोड़ों रुपये खर्च कर यह बस स्टैंड बनाया गया था, जहां हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं देने का दावा किया गया था।
बस स्टैंड की बदतर स्थिति
बारिश का पानी बस स्टैंड की छत से टपकने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड में खड़े लोगों को भीगने से बचाने के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। सरकार ने बस स्टैंड के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किए थे, लेकिन इसका काम बेहद घटिया गुणवत्ता का निकला। इस घटना ने न केवल बस स्टैंड की बदतर स्थिति को उजागर किया, बल्कि सरकारी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार को भी सामने लाया।
जनविकास सेना की मांग
बस स्टैंड से चारों ओर से पानी गिरने के बाद कुछ यात्रियों ने जनविकास सेना के संस्थापक अध्यक्ष पप्पू देशमुख से संपर्क किया। देशमुख ने इमदाद शेख और अमोल घोड़मारे के साथ बस स्टैंड का दौरा किया और यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने सरकार से इस प्रोजेक्ट में हुए भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की बात कही।