“वेकोलि वणी क्षेत्र में मजदूर राजनीति का बड़ा धमाका! HMS ट्रेड यूनियन को मिला जबरदस्त बूस्ट… सैकड़ों मजदूरों ने एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में यूनियन का दामन थामा। AITUC और INTUC जैसे प्रतिद्वंद्वी संगठनों के नेता भी HMS में शामिल हो गए। महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं… बड़ी संख्या में महिला मजदूरों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की रौनक दोगुनी कर दी।”
वेकोलि (Western Coalfields Limited) वणी क्षेत्र में मजदूर राजनीति का बड़ा उलटफेर हुआ है। HMS (Hind Mazdoor Sabha) ट्रेड यूनियन को शनिवार को आयोजित भव्य सदस्यता अभियान में जबरदस्त ताकत मिली, जब सैकड़ों मजदूरों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की।
घुग्घूस के टेंपो क्लब में हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं JBCCI सदस्य शिवकुमार यादव मौजूद रहे। उन्होंने नए सदस्यों को शाल और श्रीफल देकर स्वागत किया और पारंपरिक गमछा पहनाकर सम्मानित किया।
AITUC और INTUC के कई पदाधिकारी HMS में शामिल
इस मौके पर वणी क्षेत्र के AITUC यूनियन के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जियाउल्लाह खान ने अपने समर्थकों के साथ HMS में प्रवेश किया। साथ ही INTUC यूनियन के क्षेत्रीय सचिव रामपाल वर्मा, देशमाने, सत्यनारायण मंगल, सुनील जानवे भी समर्थकों सहित शामिल हुए। इस कदम को HMS की बढ़ती पकड़ का संकेत माना जा रहा है।
महिलाओं की भागीदारी बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में महिला मजदूरों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। विशेष रूप से श्रीमती ईश्वरी केडाम का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। महिला सदस्यों के जुड़ने से यूनियन को नई ऊर्जा और संतुलन मिला है।
शिवकुमार यादव का संदेश: “एकता ही असली ताकत”
अपने अध्यक्षीय भाषण में शिवकुमार यादव ने कहा: > “हर कार्यकर्ता को खुद को शिवकुमार समझकर काम करना होगा। एकजुट रहना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। मैं मजदूर हितों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।”
कार्यक्रम की व्यवस्था और प्रमुख उपस्थितियां
कार्यक्रम का स्वागत भाषण HMS यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने किया। मंच पर JBCCI सदस्य शरद दांडे, वेकोलि वेल्फेयर बोर्ड सदस्य संजय खाडे और शंकर खत्री सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय महामंत्री विकास सोनटक्के, क्षेत्रीय GCC समिति सदस्य जुबेर अहमद, वेल्फेयर समिति सदस्य दत्तात्रेय डब्बावार, त्रिपक्षीय समिति सदस्य योगेश पराते, गिरीश बेले, अमर जुमडे, घुग्घूस उपक्षेत्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर पाटील समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। मंच संचालन भारत जीवने और इम्तियाज रजाक ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन विकास सोनटक्के ने किया।
पैगंगा उपक्षेत्रीय अध्यक्ष श्याम सिंदुला, सचिव अरविंद उलमाले, प्रेम गंगाधरे, मंगेश भोयर और प्रशांत अड्डुर की उपस्थिति भी विशेष रही।
“HMS की बढ़ती ताकत: मजदूर राजनीति में नया समीकरण”
- AITUC और INTUC नेताओं का HMS में शामिल होना, वणी क्षेत्र में पावर बैलेंस बदलने का संकेत।
- महिला मजदूरों की बढ़ती भागीदारी से यूनियन की जनअपील मजबूत।
- आने वाले समय में JBCCI और अन्य वार्ता मंचों पर HMS का दबदबा बढ़ने की संभावना।
#WCL #WANI #HMSTradeUnion #WorkersMovement #AITUC #INTUC #LabourNews #UnionBoost #MiningWorkers
