अधिकांश लोग Wife Swapping शब्द से ही अनभिज्ञ हैं। क्योंकि भारतीय संस्कृति में पति पत्नी के नाते को पवित्रता के नजर से देखा जाता है। वाइफ स्वैपिंग यानी बीवियों की अदला-बदली। सेक्स लाइफ को मसालेदार बनाने के लिए इन दिनों वाइफ स्वैपिंग का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग एक-एक रात के लिए दूसरे की पत्नी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाते हैं और अपनी पत्नी को उस महिला के पति के पास भेजते हैं। यह चलन अब चंद्रपुर में प्रवेश कर जाने की चर्चा से माहौल गरमा गया है।
Whatsapp Channel |
चंद्रपुर के एक नामी होटल में चंद अमीर व रसूखदार कपल अपनी बीवियों की अदला-बदली कर शारीरिक सुख और इस घिनौने चलन का मजा लूट रहे थे, यह करतूत लीक हो गई तो बवाल मचा, ऐसी चर्चा जनता के गरमा रही है।
चर्चा है कि चंद्रपुर की नामांकित वडगांव चौक परिसर में स्थित एक हॉटेल में बीते दिनों कोयला, कपड़ा, होटल व अन्य उद्योग से जुड़े व्यापारियों के एक छोटे गुट ने निजी पार्टी रखी। इस पार्टी में सभी ने खान पान का लुत्फ उठाया। लेकिन महानगरों एवं विदेशी संस्कृति में घर कर गए वाइफ स्वैपिंग के चलन को यहां चिंगारी मिल गई। इस पार्टी में इकट्ठा हुवे अमीर जोड़ियों ने अलग ही मजा लूटने की योजना बनाई। शारीरिक सुख के लिए अपनी-अपनी पत्नियों को अदला-बदली करने का खेल खेला गया। संस्कृति की तमाम हदें पार करने के बाद भी किसी को कोई ऐतराज नहीं रहा। लेकिन चंद्रपुर के इस नामी होटल में घटित करतूत न जाने कैसे लीक हो गई। अय्याशी करने वाले एक कपल के ससुर तक यह जानकारी पहुंच गई। फिर क्या था, इस बुजुर्ग ससुर ने सीधे उस नामी होटल के मालिक से संपर्क किया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। इस वारदात के बाद से वह होटल मालिक पिछले कुछ दिनों से भूमिगत होने की चर्चा है।
लेकिन इधर, कोयला व अन्य व्यापारियों में इस करतूत की चर्चा जोर पकड़ने लगी। अब तो आम जनता भी इस घिनौने करतूत पर अमीरों की अय्याशी को कोसने लगे है। चंद्रपुर में शुरू हुवे इस चलन अर्थात बदचलन को लेकर लोग आलोचना, दुःख, गुस्सा जताते हुवे चर्चा करने लगे है। कोई होटल का नाम पूछने लगा है तो कोई इन व्यापारियों के नाम जानना चाहता है। बहरहाल इस अनैतिक कृत्य की भर्त्सना हर कोई करने लगा है।
कैसे हुई स्वैपिंग की शुरुआत ?
कहते हैं सेकेंड वर्ल्ड वॉर का समय था। अमेरिकन फाइटर पायलट कई मोर्चों पर युद्ध कर रहे थे। पत्नियां हर रोज अपने फाइटर पति को Good Luck Kiss देकर विदा करती थीं लेकिन उन्हें इस बात का भरोसा नहीं था कि रात में वो अपने पार्टनर को किस कर पाएंगी या नहीं।
कहा जाता है कि इन्हीं हालात में कुछ फाइटर पायलटों ने एक रात ‘की चेन पार्टी’ रखी। पार्टी में पायलटों ने अपनी कार की चाबियां बक्से में रख दीं। जिस पायलट के हाथ में दूसरे पायलट की कार की चाबी आई, उसने वह रात उसकी पत्नी के साथ बिताई। कहते हैं यहीं से Wife Swapping की नींव पड़ गई।