बीते अनेक दिनों से कांग्रेस सांसद प्रतिभा धानोरकर और विरोधी दल नेता विजय वडेट्टीवार के बिच का कलह उफान पर है। उनके अनेक बयानों को लेकर पार्टी का अंतर्गत विवाद खुलेआम उजागर हुआ है। लोकसभा चुनावों के बाद से दोनों नेताओं को कभी एक मंच पर साथ-साथ नहीं देखा जा सका। लेकिन अब 23 सितंबर को कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला की उपस्थिति में चंद्रपुर में आयोजित होने जा रहे समीक्षा बैठक में क्या प्रतिभा धानोरकर और विजय वडेट्टीवार साथ-साथ नजर आएंगे ? यह सवाल आम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से पूछा जाने लगा है।
Whatsapp Channel |
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनावों के बाद जिले में भले ही कांग्रेस की ओर से अनेक कार्यक्रम, आंदोलन, प्रदर्शन, सत्कार सम्मेलन, सामाजिक व धार्मिक महोत्सव आदि आयोजित किये गये। किंतु कांग्रेस के इन विभिन्न आयोजनों में कभी धानोरकर एवं वडेट्टीवार साथ-साथ एक मंच पर नजर नहीं आये। परंतु अब आगामी 23 सितंबर को कांग्रेस की ओर से चंद्रपुर और गड़चिरोली जिले की समीक्षा बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला, प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले समेत राज्य के सभी महत्वपूर्ण नेतागण उपस्थित रहेंगे।
बताया जाता है कि रमेश चेन्नीथला दूसरी बार चंद्रपुर में पधार रहे हैं। इसके पूर्व लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान वे चंद्रपुर आये थे। उस दौरान उन्होंने विजय वडेट्टीवार को अपने साथ ले आये थे। विजय वडेट्टीवार ने कार्यकर्ताओं के समक्ष संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा था कि किसी भी सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर को जीताने की अपील की थी। लेकिन प्रतिभा धानारोकर की जीत के बाद तो कांग्रेस के भितर के हालात ही बदल गये। इसके बाद हुए अनेक आयोजनों में विजय वडेट्टीवार चंद्रपुर के अनेक राजनीतिक उपक्रमों में शामिल तो हुए लेकिन कांग्रेस के किसी एक मंच पर सांसद प्रतिभा धानोरकर के साथ वे नजर नहीं आये।
मनमुटाव के इस लंबे दौर में विजय वडेट्टीवार और प्रतिभा धानोरकर के बीच का विवाद बढ़ता ही चला गया और अनेक बयान एक-दूसरे पर तंज कसने वाले रहे। इसस दोनों खेमों के कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी झलकती रही। समय के साथ इन नेताओं का यह विवाद सीधे कांग्रेस आलाकमान अर्थात दिल्ली के दरबार में पहुंच गया। इसके बाद कांग्रेस के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इन दोनों नेताओं के विवाद की दखल ली। पार्टी को हो रहे नुकसान पर चिंता जताई। दोनों नेताओं के बीच की दूरियां कम करने तथा आपसी मेलजोल से कांग्रेस को आगे बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिये गये है।
इसी श्रृंखला में अब दोनों नेता कांग्रेस के एक ही मंच पर आकर हम साथ साथ हैं का नारा देंगे या इस मंच पर एक साथ आने की स्थितियों को टालने का प्रयास करेंगे। अब तो 23 सितंबर की कांग्रेस की समीक्षा बैठक से ही इस सवाल का जवाब मिल पाएगा। फिलहाल इस मसले को लेकर जिले के आम कार्यकर्ताओं में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
“Will Pratibha Dhanorkar and Vijay Wadettiwar Share the Stage on September 23 at Congress Event in Chandrapur?”