चंद्रपुर जिले की औद्योगिक नगरी घुग्घुस में इन दिनों कोयला तस्करी का खेल जोरों पर है। वेकोलि (Western Coalfields limited) के वणी क्षेत्र अंतर्गत खदानों से हर दिन रेलवे साइडिंग में हजारों टन कोयला पहुंचता है, लेकिन खदानों और रेलवे साइडिंग से यह कोयला चोरी कर तस्करों की जेबें भरी जा रही हैं।
Whatsapp Channel |
इमरान और परवेज का गिरोह सक्रिय
सूत्रों के मुताबिक, इस तस्करी में शहर के इमरान और परवेज की गिरोह सक्रिय हैं। इन लोगों ने खदानों से कोयला लाने वाले ट्रक चालकों से साठगांठ कर ट्रकों से कोयला गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ट्रकों से गिरे कोयले को 2 नंबर मार्ग के पोला मैदान और दरगाह परिसर में जमा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, रेलवे साइडिंग से भी कोयला चुराकर इकट्ठा किया जा रहा है।
सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद चोरी
वेकोलि के सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी के बाद भी प्रतिदिन लगभग 5 टन कोयला चोरी हो रहा है। यह कोयला ट्रैक्टरों और टेम्पो के माध्यम से नागाड़ा स्थित कोल प्लॉट तक पहुंचाया जा रहा है, जहां इस तस्करी का संचालन विशाल नामक व्यक्ति के नेतृत्व में किया जा रहा है।
वेकोलि को लाखों का नुकसान
इस कोयला तस्करी के कारण वेकोलि को रोजाना हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही से यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है।
जल्द कार्रवाई की मांग
अगर समय रहते वेकोलि के वरिष्ठ अधिकारी इस तस्करी पर सख्त कदम नहीं उठाते, तो आने वाले समय में विभाग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। शहर के जागरूक नागरिकों ने इस तस्करी पर अंकुश लगाने की मांग की है।
इस घटना से क्षेत्र में खदानों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह है कि वेकोलि और प्रशासन इस समस्या से निपटने के लिए क्या ठोस कदम उठाते हैं।