चंद्रपुर के मशहूर ND Hotel का रूम नंबर 114 को यहां के प्रसिद्ध बिल्डर गजानन नीलावार के पुत्र अंकित नीलावार ने बुक किया था। अंकित की उम्र महज 27 साल। अंकित खुद ही होटल व्यवसायी है। लेकिन हैरत की बात है कि 27 वर्ष के युवा अंकित ने जिनके साथ जुए के दांव खेल रहा था उनमें से अधिकांश व्यक्तियों की उम्र 60 से 70 वर्ष है। अधिकांश सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं। इन बुजुर्गों को लेकर बैठने, जुआ खेलने की यह लत अंकित को तब भारी पड़ गई, जब रामनगर की पुलिस ने रेड कर इन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। कुल 9 आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये। साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से नकद, मोबाइल, कार, दुपहिया वाहन समेत कुल 18,41,060 रुपयों की सामग्री जब्त कर ली।
Whatsapp Channel |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार, 1 सितंबर 2024 की रात 8.30 बजे के दौरान रामनगर पुलिस को अपने मुखबिरों के माध्यम से गुप्त जानकारी मिली थी कि ND Hotel के रूम नंबर 114 में शहर के अनेक जानी-मानी हस्तियां जुआ खेल रही हैं। पुलिस ने जाल बिछाया और अचानक रेड कर जुआ खेल रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ND Hotel का कमरा 114 यह स्वयं अंकित नीलावार के नाम से ही बुक किया गया था। अंकित, यहां के मशहूर बिल्डर गजानन नीलावार के पुत्र है। इसके चलते पुलिस की कार्रवाई को रोकने के लिए उन पर काफी दबाव डाला गया। बावजूद पुलिस ने कार्रवाई की। नकद राशि, मोबाइल, कार, दोपहिया वाहन समेत 18 लाख 41 हजार 60 रुपयों का माल जब्त किया। रामनगर के पुलिस उपनिरीक्षक मधुकर सामलवार ने कार्रवाई करते हुए कुल 9 आरोपियों को हिरासत में लिया। इनमें मुसले हॉस्पिटल परिसर निवासी अंकित गजानन नीलावार (27 वर्ष), एमईएल निवासी राजेंद्र महादेव नाईक (60 वर्ष), सरकार नगर निवासी लक्ष्मीकांत रामास्वामी कैनकरी अमवार (68 वर्ष), दुर्गापुर मेजरगेट निवासी नरेश भगवान मुन (50 वर्ष), तुकुम वार्ड-2 निवासी यशवंत हिरामन रत्नपारखी (66 वर्ष), लक्ष्मीनगर तुकुम निवासी विलास सदाशिव खडसे (52 वर्ष), संजय नगर निवासी मयूर भाग्यवान गेडाम (38 वर्ष), बापटनगर निवासी शामराव हिरामन थेमस्कर (65 वर्ष), गुरुद्वारा रोड र्वेयर कॉलनी निवासी अजय मधुकर वरकड (54 वर्ष) शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम 1887 की धारा 4 एवं 5 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने नकद 41 हजार 960 रुपये आरोपियों से जब्त किये। ऐपल, विवो, सैमसंप जैसे अनेक मोबाइल फोन भी जब्त किये। एमएच 34 सीडी 3531 क्रमांक की किया कंपनी की 14 लाख रुपयों की कार भी तब्त की गई। साथ ही अनेक दोपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किये। इस कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मची है।
यहां यह बताना जरूरी है कि अंकित की दोस्ती और जुआ खेलने के उनके अधिकांश साथी उम्रदराज बुजुर्ग है। वे अपनी-अपनी नौकरियों से रिटार्ड हो चुके हैं। इसके बावजूद एक 27 वर्षीय युवा व्यापारी अंकित इन्हें लेकर शहर के सबसे प्रसिद्ध होटल में जुआ खेलते हुए रंगेहाथों धराया गया। अंकित की इस हरकत से चंद्रपुर के व्यापारी वर्ग में चर्चाओं का माहौल गरमा गया है। हर तरफ इस करतूत की आलोचना हो रही है।