लगातार हो रही तेज बारिश के चलते पठानपुरा और भिवापुर वार्ड को जोड़ने वाला झरपट नदी का पुल ढह गया है। इस हादसे के बाद दोनों वार्डों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। पुल टूटने से आम नागरिकों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नागरिकों को बड़ी परेशानी
पुल ढह जाने से बाबुपेठ और भिवापुर वार्ड से पठानपुरा आने-जाने वाले लोगों के लिए रास्ता बंद हो गया है। पैदल चलना भी संभव नहीं है, जिससे आम लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है।
सांसद प्रतिभा धानोरकर का हस्तक्षेप
स्थानीय सांसद प्रतिभा धानोरकर ने इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देते हुए महाराष्ट्र के सार्वजनिक निर्माण मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले को पत्र लिखकर पुल को ऊँचाई बढ़ाकर नए और सुरक्षित तरीके से बनाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चंद्रपुर नगर निगम आयुक्त से भी तत्काल कार्रवाई की अपील की है।
महाकाली यात्रा के लिए पुल का महत्व
सांसद धानोरकर ने कहा कि,
“यह पुल केवल रोज़मर्रा की आवाजाही के लिए ही नहीं, बल्कि चंद्रपुर के आराध्य देवता माता महाकाली की यात्रा के समय श्रद्धालुओं के लिए भी बेहद अहम है। इस दौरान भारी संख्या में यातायात इसी मार्ग से होकर गुजरता है। ऐसे में पुल का तुरंत और मजबूत निर्माण आवश्यक है।”
युद्धस्तर पर काम शुरू करने की अपील
उन्होंने मंत्री और प्रशासन से मांग की है कि इस पुल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर तुरंत शुरू किया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और आने वाली महाकाली यात्रा के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो।
